Tuesday, September 6, 2011

सुबह होते ही चौराहों पर सजने लगती है 'इंसानों की मंडी'

बांदा।  चौंकिए मत, यह सच है। बुंदेलखण्ड के जनपदों के तकरीबन सभी कस्बों में 'इंसानों की मंडी' लगती है, जहां सूखे और बेरोजगारी से पस्त गरीब दिनभर के लिए खुद की 'बोली' लगाते हैं। इसे बुंदेलखण्ड की बदकिस्मती कहें या कुछ और! सरकारी आंकड़ों की बाजीगरी के चलते विशेष पैकेज और एक सौ दिन काम की गारंटी देने वाली योजना 'मनरेगा' भी यहां नाकाम साबित हो रही है।

उत्तर प्रदेश में बुंदेलखण्ड के सभी जनपदों बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, जालौन, ललितपुर व झांसी में कामगारों के हालात बेहद खराब हैं। पिछले कई साल से पड़ रहे सूखे की वजह से यहां के लोग 'कर्ज और मर्ज' के शिकार हो गए हैं। करीब साठ हजार किसानों पर दो अरब से ज्यादा सरकारी कर्ज लद गया है। अदायगी न कर पाने पर किसान आत्महत्या तक करने लगे हैं, हालांकि राज्य सरकार यह मानने को तैयार नहीं है।

लोगों की बेबसी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तकरीबन सभी जनपदों के कस्बों के चौराहों में भोर से ही 'इंसानों की मंडी' सजने लगती है। गांव-देहात से आए गरीब हाथ में फावड़ा-कुदाल व डलिया लिए किसी सेठ-महाजन के आने का बेसब्री से इंतजार करते मिल जाएंगे। इन मंडियों में श्रमिकों को दो श्रेणी में बांटा गया है- पुरुष को 'बेलदार' और महिला को 'रेजा'।

पुरुष को डेढ़ सौ व महिला को सवा सौ रुपये की दिहाड़ी दी जाती है, इसके एवज में उन्हें 12 घंटे कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। काम की ललक में मजदूर खुद की 'बोली' लगाने के लिए मजबूर हैं, कम रेट बताने पर ही काम मिल पाता है।

बांदा के महोतरा गांव के 70 साला बुजुर्ग भोला रैदास के पास एक विश्वा जमीन नहीं है, जर्जर काया में वह लाठी के सहारे रोजाना पांच किलोमीटर पैदल चल कर अतर्रा कस्बे में चारपाई की बुनाई का काम करता है। दिन भर में वह 25-30 रुपये कमा लेता है, सरकारी सुविधा कुछ भी नसीब नहीं है।

वह बताता है कि 'दिन भर में जो कमाया, उसी से शाम को आटा-भात लेकर पेट की आग बुझाते हैं। काम न मिलने पर भूखे पेट रात गुजारनी पड़ती है।' पचोखर गांव की गायत्री (31) व सावित्री (36) का अलग दर्द है। वह बताती हैं कि 'घर में दुधमुंहे बच्चों को छोड़कर काम की तलाश में आई हैं, न तो राशन कार्ड है और न ही जीने का दूसरा सहारा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का जॉब कार्ड तो बना है, पर प्रधान काम नहीं देते।' ये दोनों पिछले चार साल से यहां काम की तलाश में आती हैं।

चित्रकूट जनपद दशकों से डाकुओं और दादुओं के लिए जाना जाता है, यहां न तो आवागमन के साधन हैं और न ही उद्योग-धंधे। बरगढ़ में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पहल पर एशिया की सबसे बड़ी ग्लास फैक्टरी की स्थापना हुई, वह भी बंद है। जंगलों में बसे लोग दो वक्त की रोटी के जुगाड़ में रोजाना शहर के चक्कर लगाते हैं।

यहां के सरकारी बस स्टॉप पर सैकड़ों की तादाद में श्रमिक एकत्र होकर अपनी 'बोली' लगाते हैं। यही हाल हमीरपुर, झांसी और ललितपुर जनपद का है। ललितपुर के मड़वारी गांव के दलित सियाराम का कहना है, "रोजाना पंद्रह किलोमीटर की दूरी तय कर काम की तलाश में शहर आना उसकी मजबूरी है, क्योंकि गांव में सरकारी काम मिलता नहीं और बड़े लोगों की 'चाकरी' में बसर नहीं किया जा सकता।"

एक सामाजिक कार्यकर्ता नसीर अहमद सिद्दीकी को सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत भारत सरकार द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, चालू वित्तवर्ष के चार माह (अप्रैल, मई, जून व जुलाई) में बांदा जनपद में 25,097 मजदूरों को 85 दिन, चित्रकूट में 19,686 मजदूरों को 49 दिन, हमीरपुर में 21,313 को 95 दिन, महोबा में 11,170 श्रमिकों को 135 दिन झांसी में 30,876 को 121 दिन, जालौन में 38,303 को 99 दिन व ललितपुर में 44,409 श्रमिकों को 156 दिन यानी चित्रकूटधाम मंडल में 77,266 लोगों को 364 व झांसी मंडल में 1,13,588 कामगारों को महज 376 दिवस, बुंदेलखण्ड में कुल 1,90,854 कामगारों को 740 दिन ही काम दिया गया है।

नसीर का कहना है, "यह आंकड़ों की बाजीगरी है, गरीबी, भुखमरी और तंगहाली जैसे हालात से जूझ रहे बुंदेलखण्ड में मनरेगा धरती से ज्यादा कागजों पर चल रही है। इसीलिए गरीब रोजी-रोटी की तलाश में रोज बिकने को मजबूर होता है।"

http://www.bhaskar.com/article/UP-farmers-are-dying-in-debt-2405762.html?HF-27=

टीकमगढ़ हादसे में गाय मारे जाने के प्रायश्चित के तौर पर पठा गांव में रैकवार समाज की पंचायत ने पूरे एक कुटुंब को सिर मुंडवाने के अलावा कई और कर्मकांड करने का फरमान सुनाया है।

टीकमगढ़ हादसे में गाय मारे जाने के प्रायश्चित के तौर पर पठा गांव में रैकवार समाज की पंचायत ने पूरे एक कुटुंब को सिर मुंडवाने के अलावा कई और कर्मकांड करने का फरमान सुनाया है।



सामाजिक बहिष्कार से डरे इस कुटुंब के सभी 350 सदस्यों ने सोमवार को सिर मुंडा लिए और बाकी कर्मकांड पूरे करने की जुगत लगा रहे हैं। पंचायत ने यह फैसला शुक्रवार को सुनाया था, लेकिन टीकमगढ़ से महज 8 किमी दूर घटे इस वाकये की प्रशासन को भनक तक नहीं लगी।



दो-तीन दिन पहले पठा गांव के धरमू रैकवार के बेटे बालकिशन की टैक्सी से टकराकर एक गाय की मौत हो गई थी। बालकिशन गांव पहुंचकर यह बात परिवार के लोगों को बताई। बात गांव-समाज के लोगों तक भी पहुंची। इस मामले को लेकर गांव के सम्मानित और वरिष्ठ लोगों की पंचायत बुलाई गई। पंचायत ने निर्णय दिया कि बालकिशन से गौ हत्या हुई है। उसकी मुक्ति के लिए कुटुंब-परिवार के पूरे लोग सिर मुड़वाएं और इलाहाबाद जाकर गंगा स्नान के बाद पुराण बैठकी व पूजन कराकर पूरे गांव को भोज कराएं।



ऐसा न करने पर परिवार का सामाजिक बहिष्कार करने की चेतावनीदी गई। पंचायत का निर्णय मानते हुए परिवार के मुखिया धरमू रैकवार ने परिवार और कुटुंब के 350 लोगों का मुंडन करा दिया है। सोमवार को बालकिशन अपने परिवार के लोगों के साथ गंगा स्नान के लिए इलाहाबाद भी रवाना हो गया। दो दिन बाद परिवार की ओर से समाज को भोज दिया जाएगा। इसके बाद ही यह परिवार गांव के सार्वजनिक जलस्रोतों से पानी भरने, लोगों के यहां आने-जाने और दूसरों को अपने घर बुलाने का पात्र होगा।



पंचायत का फैसला मानना ही पड़ता है




बालकिशन के बड़े भाई गोपी रैकवार ने बताया कि यदि किसी समाज के व्यक्ति से गौ-हत्या हो जाती है, तो पंचायत बुलाई जाती है। पंचायत में गांव के वरिष्ठ सहित समाज के लोग शामिल होते हैं। पंचायत के निर्णय को मानना जरूरी है। पंचायत के निर्णय के विरोध में जाने पर समाज की ओर से निष्कासित कर दिया जाता है।



बालकिशन के चाचा प्रेम कुमार रैकवार ने बताया कि पंचायत का निर्णय यदि नहीं मनाते हैं तो समाज परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर देता है। उन्होंने बताया कि परिवार के बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक ने सिर मुड़वाया है। तहसीलदार मकसूद अहमद का कहना था कि प्रशासन को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मंगलवार को टीम भेजकर जांच कराई जाएगी।

बाबा रामदेव इस बार झांसी से उठाएंगे झंडा

बुंदेलखंड का झांसी एक बार फिर नया राजनीतिक युद्धस्थल बनने जा रहा है। रानी लक्ष्मीबाई की स्मृति को ताजा करने के लिए ही झांसी को बाबा रामदेव ने अपने आंदोलन का अगला पड़ाव चुना है। झांसी से रामदेव दिल्ली की सरकार के खिलाफ आवाज उठाएंगे। रामदेव बोले कि मुझे किसी प्रकार का डर नहीं है और न ही मैं किसी को डराना चाहता हूं। रामदेव समर्थकों को निर्देश मिल रहे हैं कि वे सभी 19 सितंबर को झांसी कूच करें। झांसी में 20-21 सितंबर को दो दिवसीय शिविर लगाया जाना है।

रविवार को एक भेंट में बाबा रामदेव ने बताया कि मेरी लड़ाई करप्शन तथा ब्लैक मनी के खिलाफ है। शिविर लगाने की इजाजत झांसी जिला प्रशासन से ली जा चुकी है। बाबा रामदेव तीन दिन झांसी में रहेंगे। फिलहाल उन्होंने केंद्र के समक्ष अपनी आवाज को रखने के लिए यूपी-उत्तराखंड को मेन सेंटर के रूप में चुना है। इन दोनों राज्य में इस समय गैरकांग्रेसी सरकारें हैं। शिविरों के माध्यम से ही रामदेव अपनी आवाज उठाने की रणनीति बना चुके हैं।

योग गुरु का कहना है कि केंद्र सरकार डर-लालच की रणनीति अपना रही है। लेकिन हम न ही डरेंगे और न ही किसी लालच-लोभ में आएंगे। फोन पर एनबीटी से वार्ता के दौरान रामदेव का कहना था कि ईडी के मामले में मुझे बदनाम करने की साजिश चलाई जा रही है, लेकिन मैं अपनी सही बात पब्लिक के बीच रखूंगा और इसी नाते मैने झांसी को चयन किया है।

http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/9863793.cms