Monday, July 26, 2010

Tikamgarh Orchha, A Place of Bundelkhand.http://www.Bundelkhanddarshan.com

Orchha, is a charming village on the banks of river Betwa, a prominent river system in the Bundelkhand region. For those who are not familiar with Bundelkhand, this is the region which lies in the central most part of India, occupying southern region of UP and northern region of MP. Prominent cities include, Jhansi, Hamirpur, Chitrakoot, Banda, Chattarpur, Khajuraho, Panna, Tikamgarh, Sagar to name a few. The economy is mostly farming and little bit of tourism, mostly due to world renowned Khajuraho temples and Orchha, which is fast picking up as a major tourism attraction and is en-route to Khajuraho. I primarily belong to Bundelkhand region, and as a child growing up here, I have been to most of these places, but among all, Orcha is my favorite. It’s located on the banks of a beautiful river, famous Ram temple, Forts (with Bundeli and Mughal influence), national park and nice resorts.

Orchha
Sunset at banks of river Betwa

Orchha
Orchha Landscape

This time during my trip to Jhansi, like everytime, we drove to Orchha, around 25 kms from Jhansi, a quick and easy drive and a perfect getaway place. We stopped at the Azad memorial, a small cave, where Shaheed Chandra Shekhar Azad was in hiding from Britishers during freedom struggle, this place is very quite with a Hanuman temple and it is said that Azad disguised himself as priest of this temple and ran his freedom mission from here. There is a small creek as well, A must stop if you want to get a feel of freedom struggle.

Next stop was the Orchha fort, which is pretty huge with amazing architecture and views. Orchha use to be main center and capitol of the mighty Bundela dynasty during 15-16th century. Orchha fort primarily contains, Jahangir Mahal, Bundela king of Orchha built to welcome and honor his friend, Jahangir (Salim), the Mughal prince after he became the emperor, following Akbar. Jahangir Mahal, is a fine example of perfect symmetry, It provides a breath taking view of the river side and the chattris. There are various fine paintings on walls and ceilings using vegetable colors. Next to Jahangir Mahal, is the Raj Mahal (King and Queen’s Palaces). These have some fine paintings of Hindu Gods, including Lord Vishnu and His 9 avatars, exquisitely done on the ceilings of the halls inside the palace.

Paintings
Lord Ram painting on the ceilings.

It is said that the Queen of Orchha was a big devotee of lord Ram, and she insisted her Husband to invite Lord Ram from Ayodhya to Orchha. She built a huge Chaturbhuj Temple in His honor. the temple was built in such a manner that the queen could see Lord from her Palace’s window. But before agreeing to move to Orchha, there was a condition that Lord Ram had, that he would remain in the place where he would be first brought. When Queen reached Orchha, the Chaturbhuj temple was still under finishing touches…so she requested Lord Ram to be placed in the Palace next to the temple, later when they tried to move the idols, it was impossible to move, and then they remembered lords wordings. As a result the palace became the residence of lord Rama and is currently known as famous Ram Raja Temple, local guide tells us. Also, this is the only temple(in a shape of a palace) in India where lord Ram is worshipped as a King.

Jahangir Mahal
Jahangir Mahal

jahangir Mahal2
Jahangir Mahal

It was almost time for Sunset, so our next stop was banks of Betwa river. The river is very scenic and is surrounded by small Chattris and some well hidden resorts on one side and national forest on the other side. The flow in the river was pretty heavy with bunch of rapids which makes it a perfect place for white water rafting, however this sport is not well developed here. It’s all natural beauty. The view during sunset were amazing…

Betwa River
Betwa River

From here we started to visit the Ram Raja mandir, as it was time for the evening ‘Aarti’. We bought some parshaad…my favorite here is brown milk cake…very tasty. Outside of the Ram Raja temple, you can visit Sawan Bhadon palace and Phool Bagh, showcasing the story of Hardaul, the prince of Orchha. There is a story about him as well…his brother Jujhar suspected his queen’s relationship with Hardaul and ordered her to poison him, however Queen could not do this but as proof of his innocence Hardaul took poison himself and died, giving birth to a legend of noble sacrifice, people of Bundelkhand still worship Hardaul.

Moniye
Moniye dancing.

Note: Ram Raja temple gets very crowded during Ramnaumi celebration, which is the busiest time of the year in Orchha. I remember one time we litrally came back from the highway because there was no room to even put your feet on the ground. Also during this time, you can see tribal people (Moniye) wearing and holding peacock feathers in their hands and doing traditional dance performances etc.

After darshan and aarti, our next stop was the light and sound program, which happens daily in the fort area. The show was simply great and the lighting etc were amazing, it feels like the entire area has come to life. During the show they narrate the entire history of Orchha and Bundela rulers and their dynasty. To read more about it, you can visit the wiki at http://en.wikipedia.org/wiki/Orchha. The show happens twice daily, first at 7 pm in English and last at 8 pm in Hindi. Seems like MPT and ASI have invested a lot of money in setting up the light and sound programs around the famous places and have become a big hit not only among tourists but among the locals as well. Similarly, they have a light and sound show in Jhansi fort, which is awesome, depicting the life of Rani Laxmi Bai, the famous queen warrior of Jhansi and her fight for freedom during the great revolt of 1857. Famous bollywood star Sushmita Sen and Om Puri have landed their voices as Rani Laxmi Bai and the Great Fort of Jhansi. I would highly recommend these two shows if you are in this part of the country. The shows are great for all ages, my 6 yr old really liked it as well.

LightAndSound
Light And Sound at Orchha

Jhansi Fort
Jhansi Fort entrance gate

After the show we headed back to Jhansi, however in the past, We have stayed here in one of the river side resort. Bundelkhand Riverside resort and Betwa Cottages(run by MPT) are pretty good and have very nice location, I would certainly recommend spending one night here, if you have time. Also due to Orchha’s
close proximity to Jhansi, which is one of the biggest railways junction, you can visit here anytime you are passing from Jhansi. Very conveninent and does not require any advance planning. I think the resorts have lot of accomodation and finding a room would not be very difficult, but the stay would be worth it, I can certainly promise that. :)

Happy journey!!!

http://www.ghumakkar.com/2010/01/16/orchha-a-precious-%E2%80%98gem%E2%80%99-of-bundelkhand/

http://www.bundelkhanddarshan.com

Bundelkhand Region Is Full of Minerals

नई दिल्ली। बुन्देलखंड को प्रथक राज्य बना दिया जाए तो यह अपने आप में समर्थ राज्य होगा इसे केंद्रीय सहायता की भी जरूरत नही पड़ेगी । बुन्देलखंड एकीकृत पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक संजय पाण्डेय ने कहा कि कुछ लोग बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण का विरोध सिर्फ़ इसलिए करते है कि बुन्देलखण्ड अभी संसाधनों के हिसाब से आत्म निर्भर नही है ,किंतु उनका सोचना एक दम ग़लत है । पाण्डेय ने कहा कि बुंदेलखण्ड में सम्पदा भरपूर है , इसलिए यदि इसे अलग राज्य बना दिया तो यह देश का सबसे विकसित प्रदेशों में से एक होगा ।संजय पाण्डेय के अनुसार :-बालू से लेकर हीरा और यूरेनियम तक के भण्डार है बुन्देलखण्ड में।लगभग ५००० वर्षों से पन्ना क्षेत्र हीरा उत्पादन के लिए विश्व-विख्यात है। अब यहां हिनौता, मझगवां तथा छतरपुर जनपद के अंगोर नामक स्थान में भी हीरा प्राप्त होने की संभावना है। उत्पादन क्षेत्र विस्तृत हुआ है। लगभग ४०००० कैरेट हीरा निकाला जा चुका है और १४००००० कैरेट के भण्डार शेष है। नई खदानों में से इतना ही प्राप्त होने की संभावना हैं। सन् १९६८ ई० में नेशनल मिनरल डेवलमेन्ट कॉर्पोरेशन पन्ना द्वारा यांत्रिक प्रक्रिया से ६२ मीटर गहरी खुदाइ की जा चुकी है। पन्ना में वार्षिक उत्पादन २६००० कैरेट हीरा है, जिससे करोडो रुपये की रॉयल्टी प्रान्तीय सरकार को प्राप्त होती है। बुंदेलखण्ड में वास्तु पत्थर के अक्षय भण्डार हैं। बालू का पत्थर आदि काल से अपने सुहावने रंगों, एक समान कणों नियमित संस्करण, सुगम सुकरणीयता तथा चिरस्थायित्व के लिए समूचे उत्तर भारत में वास्तु पत्थर के रुप में प्रसिद्ध है। यहाँ के ग्रेनाइट पत्थर की विदेशों में विशेष कर जर्मनी, जापान, इटली में इसकी बड़ी मांग है। कांच उद्योग में प्रयोग होने वाली बालू के निक्षेप इतने बड़े हैं कि सम्पूर्ण भारत की मांग ८० प्रतिशत यहीं से पूरी हो सकती है। अनेक स्थानों में सिलिका की मात्रा ९९.२ प्रतिशत है। प्यालियों के निर्माण में गोरा पत्थर कई स्थानों में प्रचुर मात्रा में मिलता है। इसके ज्ञात निक्षेपों का आंकलन ४३ लाख टन किया गया है। अन्य भण्डारों का सर्वेक्षण शेष है।अभी हाल में बुन्देलखण्ड के बांदा जनपद और उनके समीपस्थ क्षेत्रों में एल्यूमीनियम अयस्क बॉक्साइट के बृहद भण्डार का पता चला है। यह निक्षेप प्रति वर्ष एक लाख टन एल्यूमीनियम उत्पादन की क्षमता वाले कारखाने को कम से कम ३५ वर्षों तक अयस्क प्रदान कर सकता है।बुंदेलखंड के छतरपुर जनपद में चूने के पत्थर प्रचुर भण्डार हैं, अन्य स्थानों में सर्वेक्षण शेष है। बांदा जनपद में झोंका भट्टी के उपयुक्त गालक श्रेणी के डोलोमाइट का आंकलित निकाय लगभग ६० करोड़ टन से अधिक है। मृतिका शिल्प की उपयुक्त सफेद चिकनी मिट्टी के बृहद भण्डार है। ज्ञातव्य निक्षेपों का आकलन ५ लाख टन से अधिक है। बांदा जनपद के लखनपुर खण्ड में यह २ लाख टन से अधिक है। बुन्देलखण्ड में पाए जाने वाले खनिजों में फोस्फोराइट, गैरिक जिप्सम, ग्लैकोनाइट, लौह अयस्क, अल्प मूल्य रत्न आदि हैं। संभावित खनिजों कीसूची में तांबा, सीसा, निकिल, टिन, टंगस्टन, चांदी, सोना आदि। इन्ही दिनों बुन्देलखण्ड में सोने के विशाल भण्डार की खबरें भी समाचार पत्रों में पढने को मिली ।बुन्देलखण्ड के एक बड़े भू-भाग चौरई में ग्रेनाइट चट्टानें पाई जाती हैं। यह चट्टानें अधिकतर रेडियोधर्मी यूरेनियत युक्त होती हैं तथा इसकी मात्रा ३० ग्राम प्रति टन तक हो सकती है। बुन्देलखण्ड में सीसा अयस्क, - गैलिना - टीकमगढ़ जिले में बन्धा बहादुरपुर तथा दतिया जनपद में पए जाते हैं। टीकमगढ़ जिले में ग्रेनाइट पॉलिकिंशग का कारखाना स्थापित किया जा सकता है। विदेशों में मिरर पॉलिश हेतु बहुत मांग है। दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर जिले में पायरोंफायलाइट, - पोतनी माटी - औद्योगिक दृष्टि से उपयोगी है। एस्वेस्टेस तथा निकिल की प्राप्ति सागर जनपद में है। लौह अयस्क टीकमगढ़, छतरपुर, सागर जिले में प्राप्त हैं। ताम्र अयस्क के भण्डार छतरपुर, बॉक्साइट के भण्डार पन्ना, सागर तथा मणि पत्थर दतिया में प्राप्त हैं।लौह अयस्क के भण्डार मानिकपुर - कर्बी-, बेरवार - बेरार - ललितपुर में अनुमानतः १० करोड़ टन खनिज के हैं। इसमें ३५ से ६७ प्रतिशत लौह प्राप्त हैं जो स्पंज आयरन हेतु उपयोगी है। सोनरई - ललितपुर - में ४०० मीटर से १००० मी। लम्बे तथा १ से ३ मीटर मोटे ताम्र अयस्क भण्डार हैं, जिनमें ०.५ प्रतिशत तांबा है। शीशे के बालू, बरगढ़ - कर्वी - में अनुमानतः ५ करोड़ टन है जो विभिन्न स्तरीय है। नरैनी - बांदा में स्वर्ण की प्राप्ति २ ग्राम प्रति टन है। बॉक्साइट भण्डार बांदा में ८३ टन अनुमानित है।कहने का तात्पर्य है कि बुंदेलखंड आर्थिक संसाधनों के लिहाज से किसी भी भारतीय प्रदेश से पीछे नही है। इसलिए बुंदेलखंड एकीकृत पार्टी का तर्क है कि बुन्देलखण्ड को अलग राज्य बनाने की स्थिति में यहाँ संसाधनों की कमी नही होने पायेगी।
http://www.bundelkhanddarshan.com

Saturday, July 24, 2010

आत्मनिर्भरता की नजीर बन गयी कला देवी !


आत्मनिर्भरता की नजीर बन गयी कला देवी !

गांवो से शहर की दूरियां नापने वाले तमाम परिवारों, गरीबी से हार मानकर टूटने वाली जीवन प्रत्याशा में जान फूकती कला देवी आज किसी मायने में पर निर्भर नहीं है, मुफलिसी के शिकार चार और परिवारों का सहारा बनी ये जुनूनी महिला।
बांदा/सदर तहसील- जिन्दगी को जीने की ललक हो तो कुछ भी असहज नहीं होता। कुछ ऐसी ही कवायद करती कला देवी एक गरीब परिवार से ताल्लुकात रखने के बाद भी अब खुद के साथ साथ चार और गरीब परिवारों के लिए स्वावलम्बन की नजीर बन गयी है। उसने सफलता की इबारत लिखते हुए बुन्देलखण्ड जैसे पिछड़े, बदहाल क्षेत्र में सरकारी योजनाओं को मुह चिढ़ा दिया है।
पिछले छः वर्षों से सूखे और गरीबी से टूटते बिन पानी बुन्देलखण्ड में बदहाली को दूर करने के लिये तमाम सरकारी योजनायें अपनी होड़ में कागजी आंकड़ों में गिरफ्त नजर आती हैं वहीं भुखमरी के चलते होने वाली प्रत्येक आत्महत्या भी सियासत की भेंट चढ़ जाती है। ऐसी ही फांकाकशी के माहौल में जनपद बांदा की तहसील तिन्दवारी के ग्राम पचनेही (बरदहनी) निवासी कला देवी एक मिसाल है। सन् 2008 में गांव से शहर पलायन करने के बाद उसके परिवार ने दिल्ली-गुजरात मजदूरी करने से बेहतर अपने ही शहर में हुनर के सहारे कुछ नया करने की ठानी, और इसकी अगुवाई में उतरी स्वयं कला देवी पत्नी रामगोपाल गुप्ता आज कालू कुंआ स्थित ओवर ब्रिज पुल के पास फुटपाथ में आशियाना बनाये अपने परिवार पुत्री सोनू (18), पुत्र रोहित (15) व सास कमला के साथ चार और गरीब परिवारों की महिलायें शकुन्तला, सुजाता, मुन्नी बाई, विकलांग राजकुमारी को भी खुशहाल बनाने में जुटी है। छोटी पूंजी में आज पांच परिवार और बांदा जैसे पिछड़े शहर में उसके जज्बे से और लोगों को नसीहत मिलते देख हुनर की कद्र समझ आती है।
कला देवी (45) की सास कमला कहती है कि दो वर्ष पहले शुरू किया गया चालीस हजार रूपये का छोटा सा कारोबार ही हमारी जीविका का एक मात्र साधन है बनिस्बत हमें किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता। रामगोपाल कानपुर से थोक में कच्चे पोंगे लाता है और इन्हे घर में तलकर पैकिंग करने के बाद छोटी दुकानों में बिक्री के लिए भेजता है। कला देवी ने वार्ता करने के दौरान बताया कि एक बोरे में 800 पैकेट बनकर तैयार होते हैं। इन्हे फुटकर दुकानदारों से 230 रूपये सैकड़ा (पैकेट) के हिसाब से बेंचा जाता है। इस लघु कारोबार के लिए उसे किसी से कर्ज नहीं लेना पड़ा इसके साथ ही चार और परिवार अपने पैरों पर आत्मनिर्भर हैं। एक दिन में एक हजार पोंगे लगभग तैयार हो जाते हैं और अन्य महिलाओं को दस रूपये सैकड़ा पैकिंग खर्च मिलता है। अच्छा माल तैयार करने के लिए पामोलिन आयल उपयोग करने के बाद भी प्रति परिवार दो सौ रूपये आराम से बचता है। कला देवी इन दो वर्षों में अपनी दो बेटियों के हाथ भी इसी धन्धे के सहारे पीले कर चुकी है और पुत्री सोनू बी0ए0 प्रथम वर्ष, पुत्र रोहित इण्टरमीडिएट की पढ़ाई के साथ परिवार की अन्य दैनिक जरूरतें भी आराम से पूरी हो जाती हैं।
बकौल कला देवी कहती है -

‘‘जिन्दगी को जीने का जज्बा हो, तो कुछ भी कमतर नहीं होता । मेरा शहर अपना घर है, परदेश घर नहीं होता ।। ’’
आषीष सागर, प्रवास, बुन्देलखण्ड
http://ashish-gadha.blogspot.com/
http://www.bundelkhanddarshan.com

Wednesday, July 14, 2010

We want solved water problem in bundelkhand and its solution.

बुंदेलखंड में टीकमगढ़ और छतरपुर जिले को यदि सरकार रोटी पानी देना चाहती है,यहाँ के लोगों का विकास करना चाहती है और आगे के नौजवान बच्चों,आने वाली पीढ़ियों को आत्मनिर्भय बनाना चाहती है तो पंजीरी खिलाने और रहत कार्यों की भूरसी बाँटने से उत्तम रहेगा और लोगों को सदैव के लिए पानी रोटी के अभाव से मुक्ति दिलाने के लिए विकास के नाम पर केवल एक ही योजना की जरूरत है कि बुंदेलखंड में टीकमगढ़ छतरपुर आदि कि छोटी बड़ी नदियों के बांध बना दिए जाएँ चाहे वो विशाल झीलों के रूप में ही क्यों न बने हों और उनसे दोनों जिलों में मुख्या नाहर निकल कर उनसे छोटी शाखा नहरें बनाकर क्षेत्र के तालाबों से जोड़ दिया जाये ताकि जब बांधों वाली नदियों में बाढ़ ए तो वह बाद का पानी आगे न जाकर नहरों से बिभाजित होकर क्षेत्र के सरे तालाबों को भर देगा ! जब पानी होगा तो कृषि विकसित होगी लोगों का रोटी और रोजगार के लिए क्षेत्र से जाना बंद हो जायेगा क्योंकि रोटी खेत से पैदा होती है न कि कारखाने और अन्य स्थान से नहीं !

रोटी को पैदा करने कि लिए सिचाई के जल कि आवश्यकता है जिसके लिए सदियों से बुंदेलखंड का किशन परेसान है ! यदि पानी का भरपूर प्रबंध कर दिया जाता है तो सारी समस्याओं का समाधान स्वमेब हो जायेगा!

अनेक क्षेत्रों में थोडा थोडा से विकास सरकारी खजाने की बर्बादी के सिवा कुछ नहीं है क्योंकि उससे न तो विकास दीखता है और न ही रोटी होती है और न रोजगार !
उपाय :

पानी के प्रबंध के लिए धसान नदी पर वरापटा पर बांध बनाना उपयुक्त रहेगा क्योंकि केवल २०० मी. बांध बनना है और दोनों तरफ ऊँचे ऊँचे पहाड़ है केवल नदी पर ही पक्का बांध बनना है इस पर चाहे कितना भी पैसा लगे २०० मी.पक्का ऊँचा बांध बन जाने से छतरपुर और टीकमगढ़ के सभी लोगों की सभी समस्याओं का समाधान हो जायेगा ! क्योंकि पानी का प्रबंध मुख्या है वही जीवन है !

डॉ.काशीप्रसाद त्रिपाठी
टीकमगढ़

Wednesday, July 7, 2010

हमदर्दी के नाम पर बुंदेलखंड की सियासत




बुंदेलखंड को लेकर उत्तर प्रदेश में फिर राजनीति गरमा गयी है. बुदेलखंड के लिए पैकेज देने के कांग्रेस के दांव के बाद दूसरे दल कांग्रेस को पटखनी देने की जुगत में हैं. कांग्रेस और सपा तो लगातार इसे सियासी पैकेज साबित करने में जुटी है, जबकि बुंदेलखंड मसले पर भाजपा किस करवट बैठेगी ये अभी साफ़ नहीं है....
ये कहने में कोई गुरेज़ नहीं है कि बुंदेलखंड पर दिल्ली की सरकार के पैकेज घोषित करने के बाद से उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. कांग्रेस ने बुंदेलखंड पर अपना दांव चल दिया है तो सपा-बसपा इस दांव को उलटा करने में जुट गयी है. कांग्रेस नेता इस पैकेज के बाद बुंदेलखंड में पार्टी को खड़ा करने के सपने सजोने लगे हैं. कांग्रेस नेताओं को लगता है कि बुंदेलखंड के बहाने उन्हें एक बड़ा हथियार मिल गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी का मानना है कि राहुल गांधी उस इलाके कि समस्याओं से खुद रूबरू हुए थे, जो दस सालों से उपेक्षित था, अब अगर बसपा को लग रहा है कि ये पैकेज कम है तो क्यों नहीं बसपा राज्य के बजट से उस कमी को पूरा करके बुंदेलखंड के लिए काम करती.

इसके पलटवार में बहुजन समाज पार्टी का कहना है कि आधी-अधूरी धनराशि का पैकेज घोषित कर इस इलाके की बदहाली के लिए कांग्रेस जिम्मेदारी से बच नहीं सकती। बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या कहते हैं कि कांग्रेसी इसको लेकर राहुल गांधी के महिमामंडन में जुटे हैं, उन्हें बुंदेलखंड की समस्याओं से कुछ लेना-देना नहीं है. श्री मौर्या का कहना है कि बुन्देलखण्ड की जनता ने झांसी और ललितपुर के विधानसभा उपचुनाव में बसपा को जिता के बता दिया है कि वो किसके साथ है. इस हार के बाद ही कांग्रेस को पैकेज की याद आयी.
कुछ इसी तरह की बातें सपा भी कर रही है. सपा बुंदेलखंड पर कांग्रेस की राजनीति आलोचना कर रही है तो बसपा को भी आड़े हाथों ले रही है. सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी का कहना है कि ये सब वोट बैंक के लिए हो रहा है न कि बुंदेलखंड की जनता के भले के लिए.
जबकि भारतीय जनता पार्टी इस मसले पर अपना रुख तय नहीं कर पायी है. वो इस पैकेज के बहाने केंद्र और राज्य दोनों पर निशाना साधना चाहती है. वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी का कहना है कि अगर वाकई ये जनता के भले के लिए है तो अच्छी बात है लेकिन अगर इसमें राजनीति की गंध आती हो तो ये ठीक नहीं है. क्योंकि बुंदेलखंड की समस्याओं पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है. बहरहाल ये साफ़ नज़र आ रहा है कि सभी दल अपनी रणनीति २०१२ के विधानसभा चुनाव को लेकर बना रहे हैं. सबकी कोशिश है कि किसी तरह से बुंदेलखंड की जनता को खुश कर लिया जाए.