सागर (डेली हिंदी न्यूज़)। सागर संभाग के छतरपुर सहित प्रदेश के अन्य नगरों में करीब दो दर्जन जगहों पर आयकर विभाग ने छापे मारे हैं। बड़े पैमाने पर हो रही कार्रवाई देर रात तक चलने की संभावना है।
सर्वे की जद में आए समूहों और ठिकानों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शाम तक इस बारे में विस्तृत जानकारी देने की बात कर रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि कार्रवाई में बड़े पैमाने पर आयकर चोरी का पता लग सकता है।
छतरपुर में शहर की रामगली बजरिया के किराना व्यापारी पुरुषोत्तम पाठक और गल्लामंडी के किराना व्यापारी भोजराज सिंधी की दुकानों में इनकम टैक्स कमिश्नर ग्वालियर की टीम ने छापे मारे। टीम ने जैसे ही कार्रवाई शुरू की पुरुषोत्तम पाठक को हार्ट अटैक आ गया। अधिकारियों ने करीब एक घंटे तक व्यापारी के परिजनों को उसे अस्पताल ले जाने से रोके रखा।
इसकी खबर जब शहर के अन्य व्यापारियों को लगी तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद अधिकारियों ने व्यापारी को अस्पताल ले जाने की अनुमति दी। पुरुषोत्तम की हालत गंभीर है और उसका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment